- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जल्द ही भाजपा को नया प्रदेशाध्यक्ष मिलने वाला है। यहां पर प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव पांच फरवरी को होगा। नए प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में पार्टी के कई नेता बने हुए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि किस की किस्मत चमकती है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब 11 जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया गया है। इन सभी को निर्विरोध चुना गया है। इससे पहले भाजपा ने 5 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव पूरा किया था। अब तक प्रदेश के 16 जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब 31 जनवरी तक बाकी 28 जिलों में भी जिलाध्यक्षों का निर्वाचन करवाना होगा।
इन जिलों को मिल चुके हैं नए जिलाध्यक्ष
भाजपा की ओर से सोमवार को हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर जिले में नए जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया है। इससे पहले भरतपुर, अजमेर शहर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर और अजमेर देहात में जिलाध्यक्षों का चुनाव करवाया गया था।
31 जनवरी तक जिला अध्यक्षों के चुनाव करवाने का लक्ष्य
खबरों के अनुसार, राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव 15 जनवरी तक होना था लेकिन देरी के कारण अब 5 फरवरी तक ये चुनाव करवाने की पार्टी ने योजना बनाई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से 31 जनवरी तक जिला अध्यक्षों के चुनाव करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब अगाामी समय ही बताएगा कि राजस्थान का नया प्रदेशाध्यक्ष कौन होगा।
PC: flipkart
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें