- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपने मनसूबे भी जाहिर कर दिए है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सीधा संदेश दे दिया है। जिसके बाद सबकों अंदर और बाहर ये समझ आ गया है की अब काम सीपी जोशी के अनुसार ही होगा। कोई अपनी मर्जी के साथ में कुछ नहीं कर पाएगा।
सीपी जोशी ने कार्यभार संभालने के साथ ही कहा कि अगले छह महीने तक न सोएंगे और न सोने देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया है। साथ ही जोशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत माता, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और वंदे मातरम के अलावा कोई नारा नहीं लगाएं।
समारोह में खुद के नारे लगते देख जोशी ने कार्यकर्ताओं को रोकते हुए कहा कि, अगर मुझे जीना देखना चाहते हैं तो मेरा नारा आज के बाद कभी नहीं लगाए। मैं साधारण कार्यकर्ता हूं। जोशी ने कहा कि जितना स्वागत होना था हां चुका है अब सिर्फ काम करना है। उन्होंने खुद के बजाय जिलों में अन्य जगह मोदी सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग लगाने की नसीहत दी।