- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं। अब राधामोहन दास अग्रवाल ने शायराना अंदाज में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है। राजस्थान में 9 जिले और तीन संभाग समाप्त किए जाने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा था। इस संबंध में अब अग्रवाल ने पलटवार किया है। खबरों के अनुसार, राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि तू इधर-उधर की न बात कर, बता कि कारवां कहां लुटा।
एक सवाल के जवाब में राधामोहन दास अग्रवाल ने बोल दिया कि अशोक गहलोत पर प्रदेश की जनता बोल चुकी है, विधानसभा चुनाव 2023 में उनको बता चुकी है कि उन्होंने प्रदेश में कितनी मेहनत की। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने कितनी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सरकार चलाई इसका भी जवाब सरकार ने दे दिया। इसी दौरान उन्होंने अशोक गहलोत को लेकर बोल दिया कि तू इधर-उधर की न बात कर, तू बता कि कारवां कहां लुटा, राजस्थान की बात करें और बताओं की चुनाव क्यों हारे ? इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि अशोक गहलोत को बैठकर मूल्यांकन करना चाहिए।
राधा मोहन दास अग्रवाल ने कर दिया है दावा
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले एक साल में जो क्रांतिकारी कार्य किए है वो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किए। भजनलाल सरकार ने राजस्थान के विकास के नए आयाम स्थापित किए। इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया कर दिया के अगले चुनाव में भाजपा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 160 से 170 सीटें जीतेगी।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें