- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने अपने ही क्षेत्र में सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। इस संबंध में भाजपा के विधायक ने सीएम भजनलाल को पत्र लिखा है।
इस पत्र के माध्यम से डांगा ने सीएम भजनलाल को बताया कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जो चाहते हैं वो ही हो रहा है। इस पर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। खबरों के अनुसार, हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में कहा कि.सरकार बीजेपी की है और जिनको पत्र लिखा है, वो ही इसका जवाब देंगे।
अधिकारियों को लगाने की सेटिंग करने के सवाल पर कहा नागौर सांसद ने बोल दिया कि कहने को तो कोई कुछ भी कह सकता है, रेवंतराम डांगा मेरा ही आदमी था, वो मुझे छोडक़र भागा था। रेवंतराम डांगा को लेकर उन्होंने आगे कहा कि मैंने ही उसको कामयाब किया। वो जहां भी रहेगा इसी तरह की हरकत रहेगा. उसकी आदत है ये। आपको बता कि भाजपा विधायक डांगा ने ये पत्र 30 जनवरी को लिखा गया था। इसका खुलासा अब हुआ है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें