- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकंद आचार्य जब से एमएलए बने है कोई ना कोई काम को लेकर चर्चा में बने रहते है और उनके साथ कोई ना कोई विवाद भी जुड़ जाता है। ऐसा ही मामला सोमवार को भी उनके साथ हो गया। राजधानी जयपुर में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर पहुंचकर बालमुकंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो छात्राओं का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, ऐसे में धार्मिक नारे लगवाए गए, छात्राओं का कहना है कि उन्होंने हिजाब को लेकर भी बात की।
गौरतलब है हवामहल से बीजेपी विधायक विधायक बालमुकुंद आचार्य कई बार पहले भी विवादों से जुड़े रह हैं। जयपुर में मीट की दुकानों को हटवाने को लेकर एक अधिकारी को फोन पर चेतावनी देने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी खूब वायरल हुआ था।
pc- thedailyguardian-com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।