- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है और ऐसे मंे भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो रही है। इसका कारण यह है की बीजेपी विक्षप में है तो उसे चुनावों से पहले कांग्रेस सरकार के खिलाफ वो सबकुछ जनता के सामने लाना है जो सरकार ने वादों में तो किया पर धरातल पर नहीं उतार सके।
ऐसे में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने सरकार पर निशाना साधा और कहा की कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किये 70 प्रतिशत वादे पूरे नहीं किए है। पूनियां ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि 85 फीसदी घोषणाओं पर काम पूरा हो चुका है जबकि हकीकत यह है कि साढ़े चार साल में 70 फीसदी से ज्यादा वादे पूरे नहीं हुए हैं।
पूनिया ने निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस की अंदरूनी कलह के कारण राजस्थान का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। युवा, किसान, महिलाएं सभी परेशान हैं। ऐसे में उन्होंने कहा की सरकारे घोषणाओं से ही नहीं चलती है।
pc- abp news