Rajasthan: भाजपा मेवाड़ में ढूंढ़ रही सीएम गहलोत का तोड़, कराने जा रही अब इस कद्दावर नेता की एंट्री

Shivkishore | Thursday, 22 Jun 2023 12:09:21 PM
Rajasthan: BJP is looking for CM Gehlot's break in Mewar, now going to get the entry of this strong leader

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 5 महीने में होने है और उसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारिया शुरू कर दी है। सीएम अशोक गहलोत लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे है। लेकिन अब भाजपा भी इसकी तैयारी में जुट गई है। पीएम मोदी भी राजस्थान के दौरे लगातार कर रहे है। लेकिन अब भाजपा में नंबर दो नेता मेवाड़ पर अपनी नजर डालने वाले है।

जी हां भाजपा में नंबर दो माने जाने वाले अमित शाह की राजस्थान में एंट्री होने वाली है।  30 जून को बीजेपी का लोकसभा स्तरीय सम्मेलन होने वाला है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। पहले उनका 27 जून के आने का प्लान बना था लेकिन अब वो 30 जून को आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मेवाड़ में भाजपा के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। सीएम वहां के लगातार दौरे कर रहे है। ऐसे में बीजेपी भी अब मेवाड़ पर नजरे जमाना चाहती है। गुलाब चंद कटारिया के जाने के बाद बीजेपी के पास मेवाड़ में चेहरा नहीं बचा है। ऐसे में केंद्र यहां अब अपनी दस्तक देने जा रहा है। पीएम मोदी भी इससे पहले राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में सभा कर चुके हैं।

pc- navbharat,youtube



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.