Rajasthan: उप चुनाव से पहले मेयर मुनेश गुर्जर मामले में भाजपा को मिली है ये चेतावनी

Samachar Jagat | Thursday, 12 Sep 2024 04:31:28 PM
Rajasthan: BJP has received this warning before the by-election in the case of Mayor Munesh Gurjar

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में छह विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव से पहले जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को लेकर अब भाजपा ही मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। मेयर मुनेश गुर्जर पर अब एक ओर निलंबन तो दूसरी ओर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से मुनेश गुर्जर को निलंबित करने के संकेत मिल रहे हैं।

स्थानीय निकाय विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि तीन दिन में नोटिस का जवाब नहीं देने पर जांच की कार्यवाही को पूरी मान लिया जाएगा। इसी बीच जातीय एवं सामाजिक संगठनों ने मुनेश गुर्जर का समर्थन किया है। संगठनों ने आज पीसी कर मेयर मुनेश गुर्जर पर कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।

अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर ने भाजपा का चेतावनी दे दी है कि अगर कोई कार्रवाई हुई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी से जांच करवाने की मांगी की है। उन्होंने कार्रवाई होने पर भाजपा को उप चुनाव परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है। 

PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.