Rajasthan: राजपूत वोट बैंक को फिर से मजबूत किला बनाने के भाजपा ने बना ली है ये रणनीति 

Hanuman | Thursday, 04 May 2023 09:43:11 AM
Rajasthan: BJP has made this strategy to make Rajput vote bank a strong fort again

इंटरनेट डेस्क। इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारियां शुरू की जा चुकी है। इसी को लेकर पार्टी के बड़े नेता अब राजस्थान आने वाले हैं।

खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सिरोही के दौरे पर आएंगे। वहीं 15 मई को गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत के गांव खाचारियावास का दौरा करेंगे। 
भाजपा ने राजस्थान में अपने राजपूत वोट बैंक को साधने की रणनीति बनाई है। भारतीय जनता पार्टी ने अब राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत के माध्यम  अपने राजपूत वोट बैंक को और मजबूत बनाने की रणनीति बनाई है। 

पिछली बार आनंदपाल प्रकरण में राजपूतों की नाराजगी के कारण राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। इसी कारण राजपूत वोट बैंक को फिर से भाजपा का मजबूत किला बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भैरो सिंह शेखावत के गांव खाचारियावास आ रहे हैं। 

PC: outlookindia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.