Rajasthan: भाजपा सरकार अब कर रही है ऐसा, दिया कुमारी ने बोल दी है बड़ी बात

Hanuman | Thursday, 13 Feb 2025 08:16:52 AM
Rajasthan: BJP government is doing this now, Diya Kumari has said something big

जयपुर। राजधानी जयपुर में 8 व 9 मार्च को आईफा अवार्ड— 25 समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गुलाबी नगर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आईफा अवार्ड समारोह की तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के लिए उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को पर्यटन विभाग में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान बताया कि राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को आसान बनाया जा रहा है, इससे पर्यटन और फिल्म पर्यटन, शूटिंग दोनों को  बढ़ावा मिलेगा। आईफा अवार्ड समारोह से राज्य में फिल्मों की शूटिंग में भी बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान पर्यटन नीति तथा राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति में सरलता बढ़ाई जाएगी ताकि राजस्थान में पर्यटन को अधिकतम बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन की वैश्विक स्तर पर सशक्त ब्रांडिंग हो, इस पर दोनों ही नीतियों में फोकस किया जाए।
पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि पर्यटन नीति द्वारा सेगमेंटवाइज नवाचार किए जाएं, जिससे पर्यटन से जुड़ी इकाइयां, स्टेकहोल्डर्स तथा अन्य सभी राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने में अपना अधिकतम योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन नीति में डिजिटल इनीशिएटिव को भी शामिल किया जाए।

आईफा— 25 पुरस्कार समारोह साकार रूप लेने जा रहा है
दिया कुमारी ने कहा कि  आईफा— 25 पुरस्कार समारोह साकार रूप लेने जा रहा है। इसके सफल आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इससे सम्बंधित कई तरह की शूटिंग भी राजस्थान की विभिन्न लोकेशन्स पर चल रही हैं। राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को इस दौरान लाँच किया जाना है। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.