- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी 6 महीने का समय बचा है, लेकिन सीएम अशोक गहलोत और पायलट के बीच तनातनी का खेल जारी है। इन सबके बीच सचिन पायलट ने जन संर्घष पद यात्रा भी शुरू कर दी है। इस यात्रा के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस आलाकमान भी एक्टिव हो गया है।
इन सबके बीच राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया है। दिल्ली में आज राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के साथ अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मौजूदा हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सचिव सहित अन्य नेता शामिल होंगे। रंधावा सचिन पायलट को लेकर कड़ा रुख अपनाते रहे हैं। बैठक में सचिन पायलट के बागी रुख को लेकर चर्चा होगी।
pc- ndtv.in