- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में 22 जनवरी को एक बड़ा उत्साह का माहौल है और उसका कारण यह है की इस दिन भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और ऐसे में हर और खुशी का माहौल है। ऐसे में राजस्थान में इस दिन को त्योहार की तरह मनाया जाएगा। इसके लिए 22 जनवरी को जयपुर ग्रेटर नगर निगम में अवकाश रहेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम के 150 वार्डों में पांच लाख दीपक जलाए जाएंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में महापौर सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है।
बता दें की वैसे राजस्थान की भजनलाल सरकार भी कुछ दिनों के भीतर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। यूपी में सरकार ने इस दिन छुट्टी का फैसला किया है। ऐसे में सरकार यहां भी भाजपा की है और निर्णय ले सकती है।
pc- anmolnews24.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।