- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। राजस्थान में भी इसको लेकर शुक्रवार को एक बड़ी बैठक का आयोजन हुआ। ऐसे में सीएम सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। चुनावों में आगे की रणनीति क्या होगी, किन सीटों पर ज्यादा फोकस रहेगा इस पर चर्चा हुई। इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने पूरी 25 सीट जीतने का दावा भी किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक में शामिल होने आए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में नया इतिहास बनने जा रहा है। लगातार तीसरी बार राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटें भाजपा जीतने जा रही है।
खबरों की माने तो गर्ग ने कहा कि देश में मोदी लहर है। साथ ही बीजेपी, राम मंदिर, कृष्ण मंदिर और काशीनाथ मंदिर की लहर चल रही हैं। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि भाजपा हर चुनाव को एक चैलेंज के रूप में लेती है। लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में जो चुनौती है, उसे हम स्वीकार करते हैं।
pc- thinq360.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।