Rajasthan: भजनलाल शर्मा ने अब दे है ये चेतावनी, कहा- गर्मी में जनता को...

Hanuman | Friday, 11 Apr 2025 09:00:08 AM
Rajasthan: Bhajanlal Sharma has now given this warning, said- people should be safe in summer...

जयपुर। राजस्थान के लोगों को इस बार गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएम भजनलाल ने इस संबंध में अधिकारियों को कड़े निर्देश दे दिए हैं। तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद पेयजल की मांग और उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार दोपहर सीएम आवास पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्मी में जनता को अगर पानी के लिए परेशान होना पड़ा, तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं। 

सीएम ने इस बैठक में अधिकारियों से कहा कि हाल के दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ी है, ऐसे में आमजन को बढ़ी हुई मांग के अनुसार पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाया जाए। सीएम ने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स कंटीन्जेंसी प्लान के अनुसार पेयजल प्रबंधन स्वयं की देखरेख में सुनिश्चित करें। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बैठक मं अधिकारियों को बोल दिया कि शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की किसी तरह की किल्लत नहीं होनी चाहिए।  अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को भी पेयजल की कोई दिक्कत नहीं रहनी चाहिए। गर्मी के मौसम में पीएचईडी के फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें और बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें। 

हैंडपम्प और नलकूपों को लेकर बोल दी है ये बात
भजनलाल शर्मा ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि 15 मई से पहले गत वर्ष बजट में स्वीकृत सभी हैंडपम्प और नलकूपों को चालू कर दिया जाए तथा इस बजट में स्वीकृत किए गए 1000 नए नलकूप और 2500 नए हैण्डपम्प की वित्तीय स्वीकृति भी जल्द जारी कर कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.