- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सलूम्बर विधानसभा सीट को जीतने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपनी रणनीति बना ली है। इसकेलिए उन्होंने सोमवार को सलूम्बर के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली।
इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि आगामी सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में आयोजित जनसभा में सहभागिता के उपरांत सलूम्बर के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन की तय कार्ययोजना, चुनाव संबंधी रणनीतिक बिंदुओं एवं विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने सलूंबर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि देवतुल्य जनता से हर बूथ पर कमल खिलाकर सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय का आह्वान किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी साथ उपस्थित रहे। निश्चित तौर पर सभा में उमड़ा यह अथाह जनसैलाब भाजपा की गौरवशाली विजय गाथा लिखने जा रहा है।
महाराणा प्रताप को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने सलूंबर विधानसभा प्रवास के दौरान चावण्ड में अदम्य साहस, शौर्य व वीरता के प्रतीक ‘हिंदुआ सूर्य’ मेवाड़ मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की समाधि स्थल पर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। आपकों बता दें कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान बुधवार को होगा। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को आएगा।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें