Rajasthan: भजनलाल ने कर दिया है इस नीति को लाने का ऐलान, प्रदेश के इन लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

Hanuman | Tuesday, 19 Nov 2024 07:54:00 AM
Rajasthan: Bhajanlal has announced to bring this policy, wave of happiness spread among these people of the state

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से युवाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शीघ्र ही युवा नीति लाई जाएगी।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएम कार्यालय में खेल एवं युवा मामले विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही युवा नीति लाएगी। 

भजनलाल ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में भी खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रदेश में प्रत्येक स्तर पर खेलों के प्रोत्साहन के लिए समुचित वातावरण तैयार किया जा रहा है। खेल के बुनियादी ढांचे के साथ विज्ञान, विश्लेषण, काउंसलिंग तथा पोषण को समावेश करते हुए खेल नीति-2024 भी तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन दोनों नीतियों को अंतिम रूप देते हुए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

आयोजित करवाए जाएंगे ‘खेलो राजस्थान’ यूथ गेम्स
सीएम ने इस दौरान ये भी ऐलान कर दिया कि ‘खेलो इंडिया’ यूथ गेम्स की तर्ज पर ‘खेलो राजस्थान’ यूथ गेम्स आयोजित करवाए जाएंगे। इससे स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की दृष्टि से प्रथम चरण में 10 हजार की आबादी वाले 163 ग्राम पंचायतों का चयन किया जा चुका है। यहां ओपन जिम एवं खेल मैदान बनाए जाएंगे। 

अधिकारियों को दे दिए गए हैं ये निर्देश
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए की गई सभी बजटीय घोषणाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए जिससे इन घोषणाओं एवं योजनाओं का फायदा हमारे प्रदेश के युवाओं एवं खिलाडिय़ों तक जल्द से जल्द पहुंचे।

PC: dipr.rajasthan.



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.