- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब तीन नए जिलों (कुचामन, मालपुरा और सुजानगढ़) को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने इन तीनों नए जिलों (कुचामन, मालपुरा और सुजानगढ़) के गठन को रद्द कर दिया है।
पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश इन तीन जिलों के गठन की घोषणा की गई थी। अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने नए जिलों के गठन के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति को भंग कर दिया गया है।
सरकार के इस कदम से कुचामन, मालपुरा और सुजानगढ़ के जिले बनने की संभावना खत्म हो गई है। प्रदेश भाजपा सरकार की ओर से विधानसभा में विधायक हरिशचन्द्र मीणा की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में इस प्रकार की जानकारी दी गई है। अशोक गहलोत सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में प्रदेश में 19 नए जिले बनाए थे। अब भजनलाल सरकार के इस कदम से कुचामन, मालपुरा और सुजानगढ़ की जनता को बड़ा झटका लगा होगा।
PC: rajasthantak
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें