- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में जारी लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा देने के संकेत दे दिए हैं।
राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मतगणना के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से इस बात के संकेत दिए हैं। रुझानों में कई सीटों पर कांग्रेस की जीत की संभावना को देते हुए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक्स पर लिखा कि रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।। (श्रीरामचरितमानस)
आपको बात दें कि राजस्थान के दौसा जिले में पीएम मोदी के रोड शो के बाद किरोड़ी लाल मीणा को भारतीय जनता पार्टी को सात सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इस बात की जानकारी मीणा ने खुद ही दी थी। इसके बाद राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि दौसा सहित सात सीटों में से अगर एक पर भी भारतीय जनता पार्टी हारी तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। खबरों के अनुसार, कांग्रेस ने दौसा सीटों पर जीत हासिल कर ली है। यहां पर मुरारीलाल मीणा ने जीत दर्ज कर ली है।
PC: npg.news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें