Rajasthan: जयपुर परकोटे को लेकर भजनलाल सरकार उठा रही है बड़े कदम, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए हैं निर्देश

Hanuman | Wednesday, 16 Apr 2025 08:59:39 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is taking big steps regarding Jaipur Parkota, Deputy Chief Minister Diya Kumari has given instructions

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के परकोटे के हैरिटेज सिटी स्वरूप को बनाए रखने और इसके संरक्षण को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार बड़े कदम उठा रही है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में इस संबंध में मंगलवार को सचिवालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिया कुमारी सामने परकोटे के हैरिटेज स्वरूप एवं इसके सौन्दर्यकरण के कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया गया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान आयुक्त नगर निगम (हैरिटेज) को निर्देश दिए की परकोटा क्षेत्र का विकास एवं सौन्दर्यकरण सरकार की प्राथमिकता है, किन्तु यह उसके पुराने स्वरूप के अनुरूप होना चाहिए। वाल्ड सिटी के हैरिटेज स्वरूप को देखने प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक जयपुर भ्रमण हेतु आते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर परकोटा क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई, जगह-जगह डस्टबिन्स, परकोटा क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के आस-पास ही हैरिेटेज लुक के टॉयलेटस् निर्मित करने हैं।

भजनलाल सरकार में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान परकोटा क्षेत्र को बैनर-पोस्टर से मुक्त करते हुए एक समान आकार के साइनेज लगाए जाने के निर्देशभी दिए हैं। दिया कुमारी ने कहा कि परकोटा क्षेत्र में झूल रहे बिजली के एवं अन्य तारों को भूमिगत करना है।

परकोटे में आने वाले यात्रियों को वाहनों की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने परकोटा क्षेत्र में यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किए जाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। रामनिवास बाग स्थित पार्किंग के सुचारू संचालन एवं वहां से परकोटे में आने वाले यात्रियों को वाहनों की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश भी दिया कुमारी ने अधिकारियों को दिए हैं। 

PC: rajasthanchowk, dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.