- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक के लिए ट्रांसफर से रोक हटा दी गई है। इसके तहत अब प्रदेश में बड़े स्तर पर तबालने देखने को मिलेंगे। हालांकि सरकार ने अभी शिक्षा विभाग के लिए ऐसा नहीं किया है।
वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने तबादले को लेकर एक कार्यक्रम में बड़ी बात बोली है। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तबादले को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि विभाग भी पूरी पारदर्शिता और गाइडलाइन के आधार पर तबादले किए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि हमारा प्रयास है कि महिलाओं, दिव्यांगजन, गंभीर बीमारियों से पीडि़त कर्मचारियों के तबादले में प्राथमिकता मिले।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि सबको तबादले के जरिए राहत मिलें, इसके लिए चिकित्सा विभाग स्थानांतरण नीति बना रहा है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि भविष्य में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अधिकारी और कार्मिक लंबे समय तक एक स्थान पर पदस्थापित नहीं रहें।
अधिकारियों के ट्रांसफर होने के बाद उन्हें दो साल उसी जगह पर रहना होगा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस कार्यक्रम में बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर निर्देश देते हुए यह भी कहा था कि अब अधिकारियों के ट्रांसफर होने के बाद उन्हें दो साल उसी जगह पर रहना होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस दौरान इस बात की भी जानकारी दी कि नर्सिंग की खाली सीटों को जल्द ही भरा जाएगा।
PC: dipr.rajasthan, khaskhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें