Rajasthan: भजनलाल सरकार अब इन लोगों के लिए शुरू करने जा रही है नई योजना, हर महीने मिलेेंगे पांच हजार रुपए

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 08:10:11 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is now going to start a new scheme for these people, they will get five thousand rupees every month

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही दुर्लभ बीमारियों से पीडि़त बच्चों के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना को शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएम कार्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि दुर्लभ बीमारियों से पीडि़त बच्चों के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना प्रारंभ कर 5 हजार रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी।

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कई निर्णय किए हैं। राज्य बजट में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण के लिए एससीएसपी एवं टीएसपी फंड की राशि को 1000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को भी 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए किया गया है। 

मेस भत्ता 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए किया
राज्य में सभी वर्गों के राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को देय मेस भत्ता भी 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है। सीएम भजनलाल ने ने कहा कि आश्रय से वंचित घूमंतू समुदाय के लोगों के लिए घूमंतू आवासीय योजना क्रियान्वित की जा रही है। राज्य के दिव्यांग नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, 2 हजार युवा दिव्यांगों को संबल प्रदान करने के लिए स्कूटी भी दी जाएगी। 

इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों की पात्रता व उनसे जुड़े रिकॉर्ड का नियमित रूप से सत्यापन करें और इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.