Rajasthan:  भजनलाल सरकार अब इस योजना का बढ़ाने जा रही है दायरा, प्रदेश के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Hanuman | Friday, 29 Nov 2024 08:07:23 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is now going to expand the scope of this scheme, people of the state will get big relief

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अब मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का सुदृढीकरण करने के साथ ही इसका दायरा बढ़ाने की तैयारी है। प्रदेश सरकार के इस कदम से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उपचार हेतु औषधियों का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल नेहा गिरि की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल नेहा गिरि ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी  है। उन्होंने बताया कि बैठक में आवश्यक दवा सूची में नवीन औषधियों को शामिल करने, पूर्व से उपलब्ध औषधियों की श्रेणी परिवर्तन किए जाने से संबंधित निर्णय लिए लिए गए। बैठक में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए जरूरी औषधियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल करने पर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित चिकित्सा एवं फार्मा विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता, आपूर्ति आदि के बारे में सुझाव दिए।

रोगियों को निकट के चिकित्सा संस्थान पर अधिक से अधिक औषधियां हो सकेंगी उपलब्ध 
गिरि ने बताया कि बैठक में 390 औषधियों का परीक्षण किया गया। बैठक में हुए निर्णयों के अनुरूप जल्द ही नवीन औषधियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया जाएगा। इससे रोगियों को निकट के चिकित्सा संस्थान पर अधिक से अधिक औषधियां उपलब्ध हो सकेंगी।

योजना में वर्तमान में  मिल रही हैं 1240 दवाइयां
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी दवा योजना के तहत प्रतिदिन लगभग 4.50 लाख मरीज  लाभान्वित हो रहे हैं। ई-औषधि सॉफ्टवेयर के माध्यम से दवाओं आपूर्ति, वितरण एवं संधारण की मजबूत व्यवस्था  लागू की गई है। योजना में वर्तमान में 1240 दवाइयां, 428 सर्जिकल्स एवं 156 सूचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.