Rajasthan: भजनलाल सरकार अब प्रदेश के आठ नए जिलों में करने वाली है ऐसा

Hanuman | Friday, 07 Mar 2025 09:54:08 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is now going to do this in eight new districts of the state

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने हाल ही में पेश किए गए बजट में किसानों सहित कई वर्गों के लोगों के हित में कई प्रकार की घोषणाएं की गई हैं। इसी के तहत प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से नवीन 8 जिलों में क्रिय-विक्रय सहकारी संघों की स्थापना की जाएगी। बड़ी संख्या में नई सहकारी समितियां खुलने से गांव-ढाणी स्तर तक सहकारिता का नेटवर्क मजबूत होगा। 

वहीं किसानों के हित में बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को अब 2000 रुपए की जगह 3000 रुपए की अतिरिक्त राशि मिलेगी। 

गेहूं खरीद पर बोनस की राशि बढ़ाकर 150 रुपए प्रति क्विंटल की
वहीं भजनलाल सरकार की ओर से गेहूं खरीद पर बोनस की राशि बढ़ाकर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। सरकार ने फसली ऋण का दायरा बढ़ाते हुए आगामी वर्ष में 35 लाख से अधिक किसानों को 25,000 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। इसके ब्याज अनुदान पर 768 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 

राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का भी दायरा बढ़ाया
भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का भी दायरा बढ़ाते हुए 2.50 लाख अतिरिक्त गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। दीर्घकालीन सहकारी कृषि एवं अकृषि सेक्टर के लिए 400 करोड़ रुपए के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की घोषणा की गई है। ये सभी घोषणाएं किसानों एवं पशुपालकों को सशक्त बनाने वाली हैं। 

PC: aajtak.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.