Rajasthan: महिलाओं के लिए अब ये योजना लाने वाली है भजनलाल सरकार! ओम बिरला और दिया कुमारी ने मिलकर किया ऐसा

Hanuman | Saturday, 04 Jan 2025 08:30:42 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is now going to bring this scheme for women!

जयपुर।  सरकार की ओर से कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में गरीब एवं अभावग्रस्त परिवारों की 1500 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए गए। गरीब एवं वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाओं के उचित पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित सुपोषित मां अभियान का तीसरा चरण का शुक्रवार को कोटा स्थित छप्पन भोग परिसर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुरू किया। इस कार्यक्रम में  गर्भवती महिलाओं को ये पोषण किट वितरित की गई। 

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के पोषण का ध्यान रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस ओर सकारात्मक कदम उठाते हुए वर्ष 2020 में सुपोषित मां अभियान की शुरुआत की। 

उन्होंने गर्भवती महिलाओं के साथ ही गर्भस्थ बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए पोषण किट उपलब्ध कराने का बीडा उठाया, यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आगामी राज्य बजट में गर्भवती महिलाओं के पोषण के संबंध में योजना लाने के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा की जाएगी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने पोषण पर उचित ध्यान दें। परिवार के लोग भी गर्भवती महिला के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि उन्हें सही पोषण मिले, उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और वे एक स्वस्थ शिशु को जन्म दें।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी ये जानकारी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि गरीब एवं वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर नौ माह तक उनकी नि:शुल्क जांच एवं पौष्टिक आहार का इंतजाम करना इस अभियान की पहली प्राथमिकता है। 

PC:dipr.rajasthan.

 अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.