Rajasthan: मार्च तक तीन लाख बालिकाओं को ये बड़ी सौगात देने वाली है भजनलाल सरकार, सीएम ने कर दिया है ऐलान

Hanuman | Wednesday, 22 Jan 2025 08:17:51 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is going to give this big gift to three lakh girls by March, CM has made the announcement

जयपुर। सरकार महिला प्रतिनिधियों के सभी सुझावों पर विचार कर उन्हें बजट में यथासंभव शामिल करेगी। ये बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सीएम कार्यालय में महिलाओं एवं प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ बजट पूर्व संवाद में संबोधित करते हुए कही है। 

सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू कर बालिका के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने तक उन्हें 7 किश्तों में 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। करीब 33 करोड़ रुपए की पहली किश्त लाभार्थियों को मिल चुकी है। इस साल मार्च तक 3 लाख बालिकाओं को योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। 

भजनलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत बैंकों के माध्यम से महिलाओं को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कालीबाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना से 58 हजार से अधिक बालिकाओं को नि:शुल्क माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा हासिल करने का अवसर मिला है। 

महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की दिशा में भी उठाए हैं कई महत्वपूर्ण कदम 
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से 85 हजार महिलाओं एवं बालिकाओं को रोजगारमूलक, डिजिटल कौशल एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया गया है। कालीबाई भील उड़ान योजना के जरिए 1 करोड़ 22 लाख से अधिक महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की दिशा में भी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.