Rajasthan: भजनलाल सरकार जल्द ही पूरा करने वाली है ये काम, प्रदेश के लोगों को भी है इंतजार

Hanuman | Tuesday, 31 Dec 2024 08:33:02 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is going to complete this work soon, people of the state are also waiting

जयपुर। राजस्थान के प्रमुख शहरों में जल्द ही इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों का संचालन शुरू होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएम निवास पर जयपुर संभाग के विधायकों के साथ बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक के दौरान इस संबंध में बड़ी बात कही है। सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि प्रदूषण मुक्त सुगम यातायात के लिए प्रदेश के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों के संचालन की कार्ययोजना को जल्द ही पूरा किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप वोकल फोर लोकल को प्रोत्साहित करते हुए हमने पंच गौरव कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके तहत एक जिला-एक उपज, एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल का चिन्हीकरण कर जिले की विशेषताओं को नई पहचान दी जा रही है। उन्होंने विधायकों को पंच गौरव कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

आमजन से जुड़े विकास कार्यों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं 
सीएम भजनलाल ने कहा कि आमजन से जुड़े विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। हमारी सरकार ने पूरी निष्पक्षता के साथ सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग अनुरूप बजट घोषणाएं की और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। विधायक जिला कलक्टर से संवाद कर इन सभी छोटे-बड़े कार्यों की क्रियान्विति सुनिश्चित करें।

विधायकों ने जितना मांगा, उससे ज्यादा दिया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि  इस वर्ष जुलाई में प्रस्तुत बजट 2024-25 में विधायकों ने जितना मांगा, उससे ज्यादा दिया। हमारी सरकार आगामी बजट में भी विधायक सहित जनप्रतिनिधियों की मंशा अनुरूप घोषणाएं करते हुए उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की आठ करोड़ जनता के उत्थान और कल्याण के लिए समर्पित होकर सेवाभाव से निरंतर कार्य कर रहे हैं।

PC:   dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.