- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब विधानसभा की कार्यवाही को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के चलते सदन की कार्यवाही में अनुपस्थित रहने के कारण सरकार ये बड़ा कदम उठाया है। भजनलाल सरकार ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विभागों से संबंधित प्रस्तावों के अनुमोदन और जवाब के लिए दो मंत्री को जिम्मेदारी दी है। सरकार ने इसके लिए कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी और केके बिश्नोई को जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल ने इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिया है। इसके तहत मंत्री ओटाराम देवासी ग्रामीण विकास विभाग और आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरकि शिक्षा विभाग के सवालों के जवाब देंगे। वही केके बिश्नोई कृषि उद्यानकिी, जन अभाव अभयिोग नरिाकरण, पंचायती राज के अधीनस्थ कृषि विभाग का स्वतंत्र प्रभार के सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दें कि भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर छुट्टी की मांग की थी। इसी कारण से वह बजट सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। छुट्टी के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने स्वास्थ्य कारणों को हवाला दिया है।
इससे पहले भी रह चुके हैं पूरे सत्र में अनुपस्थति
आपको बता दें कि इससे पहले भी किरोड़ी लाल मीणा पूरे सत्र में अनुपस्थति रहे थे। ऐसे में इस बार भी कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का विधानसभा सत्र में अनुपस्थित न रहना चर्चा का कारण बना हुआ है। इसको लेकर राजनीति गलियारों में इसके कयासों का दौर शुरू हो चुका है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें