Rajasthan: कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने से पहले ही भजनलाल सरकार ने उठा लिया है ये बड़ा कदम, प्रदेश के लोगों को था इंतजार

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 12:49:31 PM
Rajasthan: Bhajanlal government has taken this big step even before completing one year of its tenure, people of the state were waiting for it

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने से पहले एक और बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा की अनुपालना में 24 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों को बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किए जाने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इस बात की जानकारी पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने दी है। उन्होंने बताया कि पीएम नरेद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य पशुपालकों का आर्थिक उन्नयन और पशुओं का कल्याण सुनिश्चित करना है। पशु चिकित्सा सेवा पशुओं के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसीलिए राज्य सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत है। इसी के तहत बजट घोषणा की अनुपालना में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 24 प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सालयों के क्रमोन्नयन के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सा के ढांचे को सुदृढ़ करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

एक ही छत के नीचे पशुपालकों को उपलब्ध हो सकेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इन बहुद्देशीय पशुचिकित्सालयों में शल्य चिकित्सा, गायनेकोलॉजी और मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सक एक ही छत के नीचे पशुपालकों को उपलब्ध हो सकेंगे।  उन्होंने जानकारी दी कि विभिन्न प्रकार की जांच जैसे एक्स रे, सोनोग्राफी, अन्य जांच सुविधाएं तथा शल्य क्रिया जैसी सुविधाएं भी इन चिकित्सालयों पर उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिए पशुपालकों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा और वे एक छत के नीचे ही अपने पशुओं को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकेंगे। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.