Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब किसानों और लघु उद्यमियों को लेकर कर दिया है ये बड़ा ऐलान

Hanuman | Friday, 07 Feb 2025 04:03:17 PM
Rajasthan: Bhajanlal government has now made this big announcement regarding farmers and small entrepreneurs

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से राज्य के सभी जिलों के किसानों और लघु उद्यमियों को अब सहकारी भूमि विकास बैंकों के माध्यम से दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने इस बात की जानकारी  दी है। उन्होंने कहा कि राज्य भूमि विकास बैंक प्रदेश के 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को 130 करोड़ रुपए के दीर्घकालीन ऋण वितरण करेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि कृषकों और लघु उद्यमियों को यह ऋण राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप क्रमश: 7 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

गौतम कुमार दक ने बताया कि नाबार्ड से पुनर्वित्त के अभाव में काफी समय से अधिकांश भूमि विकास बैंकों द्वारा उक्त योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण नहीं हो पा रहा था। विगत दिनों नाबार्ड द्वारा पुनर्वित्त जारी करने एवं एनसीडीसी द्वारा ब्याज दरों में कमी किए जाने के परिणामस्वरूप अब ऋण वितरण संभव हो सकेगा।

PC: dipr.rajasthan, mukhpatra, zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.