Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब कर दिया है ये ऐलान, कर्मचारियों की हो गई है मौज

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Aug 2024 12:01:19 PM
Rajasthan: Bhajanlal government has now made this announcement, employees are happy

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब तीज फेस्टिवल को लेकर बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में कल से दो दिन तीज का त्योहार बनाया जाएगा। दोनों दिन राजधानी जयपुर में तीज माता की सवारी भी निकाली जाती है। उसी को देखते राजस्थान सरकार ने जयपुर में सात अगस्त को आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। 

खबरों के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 7 अगस्त 2024 (बुधवार) को दोपहर 1.30 बजे से आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। इससे प्रदेश कर्मचारियों की मोज हो गई है। बुधवार को राजधानी जयपुर के समस्त सरकारी संस्थान उपरोक्त समय पर बंद हो जाएंगे। इससे जयपुर के कर्मचारियों और छात्रों को इस त्योहार का मजा लेने का मौका मिलेगा। 

आपको बता दें कि आज प्रदेश में तीज माता का सिंजारा मनाया जा रहा है। जयपुर में 7 और 8 अगस्त को परंपरागत शाही लवाजमे के साथ जनानी ड्योढ़ी से तीज की सवारी निकलेगी। ये सवारी त्रिपोलिया गेट से निकलकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा जाएगी। 

PC: dipr.rajasthan 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.