Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इनको दिया है बड़ा तोहफा, खुश हो गए हैं लोग 

Hanuman | Monday, 17 Feb 2025 08:25:11 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has now given them a big gift, people are happy

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब कोटा जिले में  स्थित सांगोद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को कोटा जिले में  स्थित सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास का क्षेत्र के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। 

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा सांगोद रोड़ पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली खेड़ली काकूनिया वाया गरमोडी सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में 4 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरी में 29 लाख 33 हजार की लागत से लाइब्रेरी एवं साइंस लैब के कार्य तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी में 9 लाख 93 हजार रुपए की लागत से कक्षा कक्षा के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

शिलान्यास समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में आयोजित हुए।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस दौरान कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। राज्य में पूर्ववर्ती सरकार के समय इसमें ब्रेक लगा। अब विकास की प्रक्रिया को दोगुनी गति से प्रारंभ किया गया है। 

पूर्ववर्ती सरकार को लेकर भी बोल दी है ये बड़ी बात
इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना थी। जेजेएम के तहत वर्ष 2025 तक हर घर तक जल पहुंचना था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार की अकर्मण्यता के चलते जेजेएम के कार्यों में देरी हुई। अब केन्द्र सरकार ने राजस्थान में योजना की क्रियान्विति वर्ष 2028 तक के बढ़ा दी है। 

PC:  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.