Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इन लोगों को दी है बड़ी सौगात

Hanuman | Wednesday, 04 Dec 2024 08:22:49 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has now given a big gift to these people

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब विभिन्न श्रेणीयों के तहत चयनित 59 सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं का बड़ी सौगात दी है। अब ओटीएस स्थित भगवंत सिंह मेहता सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणीयों के तहत चयनित 59 सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को 10 हजार रूपए राशि, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक दिव्यांगजन तक पहुंच सके, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। राज्य में दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्कूटी मोटराईज्ड ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, ट्राई साईकिल इत्यादि आवश्यकता एवं पात्रता के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है, इसी तर्ज पर ही राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्जजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों/ संस्थाओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाता है।

अविनाश गहलोत ने कहा कि इससे दिव्यांगजनों के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्थान प्रोत्साहित होंगे तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों, उनकी प्रतिभाओं से समाज रूबरू हो सकेगा। 

संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों से लाभान्वित हो ही रहे हैं दिव्यांगजन 
अविनाश गहलोत ने इस दौरान कहा कि इन संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों से दिव्यांगजन तो लाभान्वित हो ही रहे हैं साथ ही साथ वह हमारे समाज में दिव्यांगजनों के क्षेत्र में कार्य कर रहे अन्य संस्थान एवं दिव्यांगजन के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में भी साबित हो रहे हैं।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.