Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब आमजन के हित में किया ये बड़ा काम, मिलेंगी ये सुविधाएं

Hanuman | Tuesday, 18 Feb 2025 08:08:27 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has now done this big work in the interest of the common people, these facilities will be available

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब कोटा जिला के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के ढोटी में आजमन को बड़ी सौगात दी है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार यहां पर 10 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम ढोटी और देवली में आरसीसी पुलिया एवं सीसी मय नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस दौरान कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।  पिछले बजट में सांगोद क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिली थी और आगामी बजट में भी विकास कार्यों की गति जारी रहेगी।  वर्तमान सरकार किसान हितैषी है और किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ढोटी और देवली के सडक़ निर्माण कार्य पूरे होने और कंधाफल से ढोटी के जुडऩे के बाद इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे किसानों की उपज को मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा होगी और ग्रामीणों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा। 

परवन सिंचाई परियोजना के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने का किया जा रहा है कार्य
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस दौरान कहा कि परवन सिंचाई परियोजना के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, देवली क्षेत्र के उन गांवों के लिए भी विशेष परियोजना तैयार की जा रही है, जो अब तक पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लाभ से वंचित रहे हैं। इन गांवों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डैम बनाकर पानी लिफ्ट किया जाएगा। इससे सिंचाई और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होगी, साथ ही गांवों में जल स्तर भी बेहतर होगा। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.