Rajasthan: भजनलाल सरकार ने जारी कर दिए हैं ये आदेश, अब...

Hanuman | Thursday, 06 Feb 2025 08:00:17 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has issued these orders, now...

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से बजट घोषणा 2024-25 के तहत 250 माँ-बाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा के विरुद्ध 131 माँ-बाड़ी खोलने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इस बात की जानकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने बुधवार को विधानसभा में दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 118 माँ-बाड़ी केंद्र संचालित हैं एवं 5 नए माँ-बाड़ी केंद्र स्वीकृत किए जा चुके हैं।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब में ये जानकारी दी है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि 250 माँ-बाड़ी केन्द्रों के प्राप्त प्रस्तावों के सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष प्रस्तावों के सर्वे का कार्य प्रक्रियाधीन है, जिसे शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नए माँ-बाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव प्राप्त होने पर सर्वे करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में माँ बाड़ी खोलने की संख्या निर्धारित नहीं 
इससे पहले विधायक नाना लाल निनामा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने बताया कि जनजाति क्षेत्र की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत 250 माँ बाडी केन्द्र खोले जाने की घोषणा के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में माँ बाड़ी खोलने की संख्या निर्धारित नहीं है। क्षेत्र की आवश्यकता, 6 से 12 वर्ष के छात्रों की उपलब्धता, विद्यालय से दूरी इत्यादि मापदण्डों पर सर्वे कराया जाकर माँ बाड़ी खोलने का निर्णय किया जाता है।

PC: dipr.rajasthan, rajasthanchowk, dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.