Rajasthan: नवरात्रि में भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ा दिया है महंगाई भत्ता

Hanuman | Tuesday, 01 Apr 2025 04:34:40 PM
Rajasthan: Bhajanlal government gave a big gift to the employees on Navratri, increased dearness allowance

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने नवरात्रि के बीच में प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों/पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि कर बड़ी सौगात दी है। इस बात की जानकारी आज सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों/पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है।

इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता/महंगाई राहत देय होगी। यह निर्णय लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभान्वित करेगा। हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार हेतु पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

PC: newstak, dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.