- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार आई है और नए सीएम भजनलाल शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है तब से मुख्यमंत्री पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। अब तक भाजपा सरकार ने गहलोत की कई पुरानी योजनाओं के नाम बदल दिए हैं तो कुछ को रोकने का फैसला भी किया है। ऐसे में अब गहलोत सरकार की दो और योजनाओं पर रोक की तैयारी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत की सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के भविष्य पर अब तलवार लटक चुकी है। इन दोनों योजनाओं पर मंथन चल रहा है, इसके बाद ही इनका भविष्य तय होगा।
बता दें की मौजूदा सरकार ने हाल ही पूर्ववर्ती सरकार की इन्दिरा रसोई और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम भी बदल दिया हैं। ऐसे में अब इन दो योजनाओं पर सरकार क्या फैसला लेगी ये भी देखने वाली बात होगी।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।