Rajasthan: भजनलाल ने अमित शाह से की मुलाकात, अब बढ़ गई है इस बात की संभावना

Hanuman | Wednesday, 25 Dec 2024 08:05:26 AM
Rajasthan: Bhajan Lal met Amit Shah, now this possibility has increased

जयपुर। राजस्थान में सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात के साथ ही प्रदेश में कयासों का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह एवं पीयूष गोयल तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। शर्मा ने सर्वप्रथम सोमवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार मुलाकात की। चर्चा के दौरान दोनों नेताओं के मध्य राजस्थान में विभिन्न विकास परियोजनाओं, उद्योग क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं एवं राज्य के समग्र आर्थिक विकास पर विस्तार से बातचीत हुई। 

जोधपुर हाउस में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिले
इसी क्रम में भजनलाल शर्मा नई दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिले। मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के बीच चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, पारस्परिक सहयोग एवं आर्थिक संबंधों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।

जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल में फेरबदल
आपको बता दें कि राजस्थान में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है। खबरों की मानें तो अब राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल/विस्तार और ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भाजपा सरकार से अब छह से दस मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। वहीं 12 से 16 नए विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। 

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.