Rajasthan: भजनलाल सरकार 12 से 17 दिसम्बर तक करने वाली है ऐसा, प्रदेश के लोगों के लिए होगाी सौंगातों की बारिश

Hanuman | Thursday, 05 Dec 2024 08:11:26 AM
Rajasthan: Bhajan Lal government is going to do this from 12 to 17 December, there will be a shower of gifts for the people of the state

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसम्बर तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के कई वर्गों को बड़ी सौगातें सरकार की ओर से दी जाएगी।

इस बात का ऐलान सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से कर दिया है। भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लाभार्थियों एवं आमजन की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।  

सीएम भजनलाल ने इस दौरान बताया कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रोजगार उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इसके तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र तथा नई भर्तियों की सौगात दी जाएगी। इससे लगभग 1 लाख 5 हजार युवा लाभान्वित होंगे। उन्होंने संबधित विभागों को निर्देश दिए कि भर्तियों की विज्ञप्तियों में तेजी लाई जाए। उन्होंने इस दौरान दी जाने वाली नियुक्तियों की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की।

 इन्हें मिलेंगी बड़ी सौगातें
सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं एवं श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में लगातार निर्णय लिए हैं। इसी के तहत राज्य सरकार द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ पर एक लाख लखपति दीदी का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवोल्विंग फंड का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, महिला हैल्पलाइन ऐप का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी का सम्मान, राजसखी पोर्टल का शुभारंभ जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महती भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन सभी कार्यक्रमों की सुनियोजित रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.