Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब प्रदेश के इन लोगों के लिए उठा लिया है से बड़ा कदम, लम्बे समय से था इंतजार

Hanuman | Tuesday, 19 Nov 2024 08:06:06 AM
Rajasthan: Bhajan Lal government has now taken a big step for these people of the state, they were waiting for a long time

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब जोधपुर के लोगों को बड़ी सौगात दी है। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को यहां के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। 

 जोगाराम पटेल ने सोमवार को जोधपुर में ग्राम पंचायत पाल में पुलिस चौकी पाल से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जोड़ते हुए इंद्रोका नाडा तक 119.25 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पाल में 41.76 लाख रुपए की लागत से पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला एवं कंप्यूटर कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जोधपुर के लोगों को बड़ी सौगात दी है। 

 

आगामी 5 वर्षों में दी जाएगी चार लाख सरकारी नौकरी
जोगाराम पटेल ने इस दौरान कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। इस वर्ष एक लाख एवं आगामी 5 वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही निजी क्षेत्र में भी 10 लाख युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो पाएंगे। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में करीब 50000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का कार्य मिशन मोड पर 
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में करीब 50000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का कार्य मिशन मोड पर चल रहा हैं। साथ ही वर्षों बाद ड्राइवर एवं चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। प्रदेश के सभी विद्यालयों को चरणबद्ध रूप से विकसित किया जाएगा। जनभागीदारी से विद्यालयों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। निजी विद्यालय की अपेक्षा सरकारी विद्यालय का महत्व बढ़े इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.