Rajasthan: प्रदेश की 2,27,260 बालिकाओं को भजनलाल सरकार ने दे दिया है ये बड़ा तोहफा, खुशी से झूम उठी लड़कियां

Hanuman | Tuesday, 04 Feb 2025 08:02:23 AM
Rajasthan: Bhajan Lal government has given this big gift to 2,27,260 girls of the state, girls are overjoyed

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब वर्ष 2024-25 में माध्यमिक परीक्षा में 75 फीसदी व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित गार्गी पुरस्कार योजना के तहत अंतर्गत वर्ष 2024-25 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में 75 फीसदी व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं के लिए नियमित अध्ययनरत रहने पर 3000 रूपए (कक्षा 11 एवं 12 के लिए प्रथम एवं द्वितीय किश्त) एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किए। 

वहीं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75 फीसदी व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं के लिए 5000 रुपए की एक मुश्त राशि प्रदान की गई। 
राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से इन दोनों पुरस्कार योजनाओं की पात्र 2,27,260 बालिकाओं को कुल 90,34,08,000 रुपये (90 करोड़ चौतीस लाख आठ हजार रुपए मात्र) राशि का अन्तरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) माध्यम से किया गया है।

गार्गी पुरस्कार योजना की प्रथम किस्त में 80,129 और द्वितीय किस्त में 36,317 बालिकाओं एवं बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 1,10,814 बालिकाओं सहित कुल 2,27,260 बालिकाओं को यह राशि प्रदान की गई है। 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही ये बात
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मौके पर कहा कि राज्य में बालिका शिक्षा को प्रात्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन की स्थापना 1995 में की गई थी। इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के क्रम में वर्तमान में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.