- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भले ही चुनाव पांच महीने बाद हो लेकिन सचिन पायलट की हालत ऐसी है की वो ना कांग्रेस को छोड़ पा रहे है और ना कुछ कर पा रहे है। इस समय वो बुरी स्थिति में फंसे हुए है। सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार के मुखिया अशोक गहलोत के खिलाफ भी मोर्चा खोला लेकिन हो कुछ भी नहीं पाया।
ऐसे में अब उनके पास बगावती तेवर अपनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। सचिन पायलट के बगावती तेवरों को देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी उनको ऑफर दिया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है। इसके पहले भी वो कई बार पायलट को ऑफर दे चुके है।
आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल मीडिया से बात करते हुए कहा की कांग्रेस में रहते हुए पायलट ने करप्शन की बात उठाई। यह तो ठीक है लेकिन, पार्टी में रहकर वे कुछ नहीं कर पाएंगे। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस भले ही सचिन पायलट को कुछ भी बनाने का ऑफर दे दे लेकिन, जनता तो कांग्रेस को वोट देगी नहीं। उन्होंने यह भी कहा की पायलट इस समय गलत पार्टी में है। उन्हें जल्द पार्टी से बाहर आना चाहिए। यही सही समय है।
pc- one india hindi