Rajasthan: नए साल से पहले भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, हटा दी है अब ये रोक

Hanuman | Tuesday, 31 Dec 2024 08:00:22 AM
Rajasthan: Before the new year, Bhajanlal government gave a big gift to the employees, now this ban has been removed

इंटरनेट डेस्क। अशोक गहलोत के राज में बने नौ जिलों और तीन संभागों को खत्म करने के बाद अब भजनलाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने नए साल से पहले कर्मचयारियों को बड़ी सौगात दी है।  भजनलाल सरकार ने तबादलों पर लगी रोक को 10 दिन के लिए हटा लिया है।

प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार के इस कदम के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। हालांकि, भजनलाल सरकार ने अभी स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग में तबादले पर लगी रोक को नहीं हटाया है। इन विभाग के कर्मचारियों को अभी तलाबलों के लिए इंजरार करना होगा। 

प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार, राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक को 01 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक के लिए हटा दिया गया है है।  इससे पहले फरवरी महीने में भजनलाल सरकार की ओर से 10 से 20 फरवरी के बीच तबादलों से लगी रोक को हटाया था। 
कैबिनेट बैठक में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर हुई थी चर्चा
गौरतलब है कि  सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनवरी में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर अपनी सहमति जताई थी। इस दौरान भजनलाल सरकार के कुछ मंत्रियों ने कम से कम एक माह तक तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की थी। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.