- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक ऐसा दांव खेला हैं, भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिलता नजर आ रहा है। राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट पर हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले जाट समाज को लेकर सीएम ने बड़ा कदम उठाया है।
खबरों के अनुसार, सीएम भजन लाल शर्मा की भरतपुर के जाट समाज के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। इसके बाद जाट समाज के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हाथ मजबूत करने की बात बोल दी है।
जाट महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह कुंतल ने इस संबंध में अब बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर जो नाराजगी थी, वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता के बाद दूर हो गई।
कुंतल ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव में हम सीएम भजनलाल शर्मा के साथ हैं। जाट महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह कुंतल के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि सीएम भजनलाल जाटों को इस मामले में मनाने में सफल हुए हैं।
PC: webdunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें