- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दीपावली के त्योहार से पहले उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त श्रेणी के काश्तकारों (विशेष व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को बड़ी राहत दी है। सरकार प्रदेश में सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश के लोगों को ये राहत दी है।
भजनलाल सरकार ने एक आदेश जारी कर उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त श्रेणी के काश्तकारों (विशेष व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को कृषि भूमि की आवंटन की बकाया किश्तें एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान की है।
उपनिवेशन विभाग के शासन उप सचिव आरएन शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2023 तक की शेष रही बकाया किश्तें 31 दिसम्बर 2024 तक एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त श्रेणी के काश्तकारों को सरकार के इस कदम से जरूर ही राहत मिलेगी।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें