- SHARE
-
जयपुर। जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर एवं सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यों पर अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में होने वाले उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएम कार्यालय में विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए हैं। सीएम ने इस दौरान बोल दिया कि परियोजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ये निर्देश भी अधिकारियों को दिए
सोमवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए माही बेसिन की जाखम नदी एवं बांध के अधिशेष जल को जयसमंद बांध से जोडऩे तथा माही व सोम नदी के अधिशेष जल को जवाई बांध तक लाने की बजट घोषणाओं की प्रोजेक्ट रिपोर्ट आगामी 4 माह में पूरी कर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इससे आगामी वर्ष के बजट में इन परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।
इन लोगों को समुचित मुआवजा उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
सीएम ने इस दौरान राणा प्रताप सागर व जवाहर सागर बांध के जल अपवर्तन कार्य की बजट घोषणा की अनुपालना में ब्राह्मणी नदी पर बनाए जाने वाले बांध के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान डूंगरी बांध एवं ईसरदा बांध के ऊपरी भाग में फ्लेप निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने तथा प्रभावित क्षेत्र में आने वाले लोगों को समुचित मुआवजा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें