- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अब प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने अब प्रदेश के लोगों के लिए नई भाषाएं सीखने के लिए नया कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। इससे विदेश जाकर पढ़ाई या नौकरी करने वाले प्रदेश के युवाओं को वहां की भाषा सीखने में परेशानी नहीं होगी।
खबरों के अनुसार, सोमवार को सीएम भजनलाल ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि राजस्थान के लोग बाहर जाएं और वहां जाकर उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हमने फैसला लिया है कि विदेशी भाषाओं की शिक्षा के लिए एक नया कॉलेज खोला जाएगा।
राजस्थान सरकार के इस कदम से प्रदेश के लोगों के पास प्रत्येक देश की भाषा सीखने का मौका हो। इससे वह विदेश जाकर बिना चिंता के ठीक से काम कर सकेगा। आपको बता दें की जल्द ही प्रदेश में सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे। जल्द ही कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें