Rajasthan: उपचुनाव से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने कर दिया है इस बात का ऐलान

Hanuman | Tuesday, 05 Nov 2024 07:55:18 AM
Rajasthan: Before the by-election, CM Bhajanlal Sharma has announced this

जयपुर। राजस्थान में पांच वर्षों में 10 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर इस संबंध में अपनी ओर से विश्ेाष प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम कार्यालय पर आगामी मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते इस बात की जानकारी दी है। 

सीएम ने इस दौरान कहा कि कहा कि राज्य सरकार पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख एवं सरकारी क्षेत्र में 4 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार अवसरों के सृजन की निरंतरता में कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। दिसंबर माह में आयोजित होने वाला तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने की दृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में नियमित रूप से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दे चुकी है। अब दिसंबर माह में प्रस्तावित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भी हजारों युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पारदर्शी एवं समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित भी कर रही है।

जल्द शुरू होगी 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों की भर्ती
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करेगी।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.