Rajasthan: विधानसभा उपचुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, दिया कुमारी ने शुरू की ये योजना

Hanuman | Wednesday, 18 Sep 2024 07:41:01 AM
Rajasthan: Before the assembly by-election, Bhajanlal government gave a big gift to women, Diya Kumari started this scheme

जयपुर। राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दी दी है। उप मुख्यमंत्री एवं अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को जवाहर रंगमंच में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मां वाउचर योजना की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने महिलाओं को कार्ड प्रदान किए। वहीं उन्होंने इस दौरान स्वच्छता सेवा पखवाड़े और इसके अतिरिक्त करोड़ो रुपए के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का शुभारम्भ भी किया गया।

हर जिले, हर गांव तथा हर गली में मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा
दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का तीसरा स्वर्णिम कार्यकाल चल रहा है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से आरम्भ हुए स्वच्छता सेवा पखवाडे के अन्तर्गत 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा संगोष्ठियां व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सेवा पखवाड़ा हर जिले, हर गांव तथा हर गली में मनाया जाएगा। हम सभी को सेवा पखवाड़ा निर्धारित गतिविधियों के साथ मनाना चाहिए।  

  

आज वैश्विक स्तर पर भारत का बढ़ा है मान
दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खुले हैं। महिलाओं को सुरक्षा मिली है तथा बालिकाओं का भविष्य उज्ज्वल हुआ है। मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है। सनातन संस्कृति को संरक्षण मिला है। आज भारत डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।  सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से रेल, हवाई यात्रा के साथ-साथ सडक़ परिवहन भी सुरक्षित और सुदृढ़ हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के साथ ही पर्यावरण को भी विशेष महत्व दिया है। 

PC: dipr.rajasthan 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.