- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो से तीन दिनों के लिए जयपुर आने जा रहे है। ये दोनों ही नेता 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में रूक सकते है और यहां पर होने वाली डीजी-आईजी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार और पुलिस महकमा सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा जयपुर शहर को स्वच्छ करेगी। भाजपा की ओर से जयपुर में तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सार्वजिनक स्थान, धार्मिक स्थलों से लेकर पार्कों तक को साफ किया जाएगा।
गौरतलब है कि राजधानी जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कांफ्रेंस होगी। इसमें देशभर के डीजी-आईजी, इंटेलीजेंस, एसओजी एटीएस के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पांच से सात जनवरी जयपुर में रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री छह जनवरी को जयपुर आएंगे।
pc- BBC
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।