Rajasthan: दाढ़ी रखने वाले दूल्हों को नहीं मिलेगी अब दुल्हन, शादी से पहले करना होगा ये काम!

Shivkishore | Friday, 17 Mar 2023 09:47:11 AM
Rajasthan: Bearded grooms will not get brides now, this work will have to be done before marriage!

इंटरनेट डेस्क। आपने भी देखा होगा आजकल शादियों में दूल्हे पूरी स्टायल के साथ दाढ़ी को ट्रीम करवाके सेट करवाके ही फिर शादी करने पहुंचते है, पहले शादी के दिन दूल्हे की पूरी दाढ़ी काटी जाती थी और फिर ही दूल्हा तैयार होता था। लेकिन अब ऐसा बदलाव देखा जा रहा है की दूल्हे दाढ़ी कटवाने की बजाय उसे बढ़ाकर शादी में पहुंच रहे है।

ऐसे में जानकारी सामने आई है की जयपुर की क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है की यदि कोई भी दूल्हा दाढ़ी में शादी करने पहुंचता है तो बारात को वापस लौटा दिया जाएगा। खबरों के अनुसार यह समिति 30 मार्च को एक सामूहिक शादी समारोह का आयोजन करने जा रही है। ऐसे में इस समारोह में यह निर्णय पूरी तरह से मान्य होगा। 

इस मामले में राजस्थान के गोविंदगढ़ इलाके में समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में दूल्हों के दाढ़ी रखने को लेकर एतराज जताया जा रहा है। गोविंदगढ़ में हुई बैठक में कमेटी के अध्यक्ष की और से यह जानकारी दी गई है। उनका कहना है की संस्कृति का पालन सबकों करना चाहिए। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.